विविध भारत

COVID-19: Delhi में Coronavirus ने ली 51 और लोगों की जान, कुल मौतों का आंकड़ा 812

Delhi Government ने Corona से मृत हुए 51 और लोगों की संख्या जारी की
Delhi में Coronavirus से मृत लोगों की कुल संख्या बढ़कर 812 हो गई

Jun 08, 2020 / 08:28 am

Mohit sharma

COVID-19: Delhi में Coronavirus ने ली 51 और लोगों की जान, कुल मौतों का आंकड़ा 812

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ( Delhi Goverment ) ने रविवार को कोरोना ( Coronavirus ) से मृत हुए 51 और लोगों की संख्या जारी की है। इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) से मृत लोगों की कुल संख्या बढ़कर 812 हो गई है। अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) लोगों की कुल संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना ( Delhi Coronavirus ) से ग्रसित 1282 नए व्यक्तियों का पता लगा है। नए मामले सामने आने के बाद रविवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 28,936 हो गई। इनमें से 10,999 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 17,125 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी अपना उपचार करा रहे हैं।

COVID-19 के मामले में Maharashtra ने China को पीछे छोडा, मरीजों की संख्या 85 हजार के पार

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 169 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 12,213 कोरोना रोगियों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, लॉकडाउन में ढील देने का यह मतलब नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है। अभी कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मैं देखता हूं कि कई लोग बिना मास्क पहने हुए घर के बाहर निकल रहे हैं। मास्क पहन कर आप किसी पर एहसान नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने आप पर एहसान कर रहे हैं। अगर आप ऐहतियात बरतेंगे, तो कोरोना से बच सकते हैं।

Noida में Pregnant woman की मौत पर चढ़ा सियासी पारा, मामले की जांच को कमेटी गठित

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Maharashtra Government ने जेलों में Social Distancing के लिए उठाया बड़ा कदम, 9671 कैदियों को छोड़ा

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों व निजी अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों का इलाज होगा, जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में पूरे देश के लोग इलाज करा सकते हैं। अंकोलॉजी सर्जरी, ट्रांसप्लांटेशन, न्यूरो समेत कुछ सर्जरी हैं, जो दिल्ली के चंद अस्पताल करते हैं। ये अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, हमें सुझाव मिले हैं कि अगर दिल्ली के सारे अस्पतालों को सबके लिए खोल दिए, तो अस्पतालों में उपलब्ध 9000 कोविड-19 बेड मात्र 3 दिन के अंदर भर जाएंगे।

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई एक विशेष कमेटी ने जून के अंत तक दिल्ली को 15 हजार बेड की जरूरत पड़ने की संभावना जताई है। केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए दिल्ली सरकार भी कल (8 जून) से धार्मिक स्थल, मॉल्स और रेस्त्रां खोलने जा रही है, लेकिन अभी बैंक्वेट हॉल और होटल नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है।

 

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: Delhi में Coronavirus ने ली 51 और लोगों की जान, कुल मौतों का आंकड़ा 812

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.