केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। देश के इन राज्यों से कोरोना वायरस के क़रीब 81% नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 23 लाख से ज़्यादा डोज लेगोंं ने लगवाई है।
24 घंटे में 251 की मौत वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,476 मामले सामने आए हैं। इसी दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से 251 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,87,534 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,692 हो गई है।