विविध भारत

Covid-19 :  अमित शाह के बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Highlights :

BS Yediyurappa ने करीबी संपर्क वालों को भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी।
एक दिन पहले Union Home Minister Amit Shah भी रविवार को Coronavirus Positive पाए गए। वह मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैं।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष Swatantradev Singh और तमिलनाडु के राज्यपाल Banwari Lal Purohit भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Aug 03, 2020 / 09:41 am

Dhirendra

BS Yediyurappa ने करीबी संपर्क वालों को भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union home minister amit shah ) के बाद अब कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ( CM BS Yediyurappa ) भी कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive ) पाए गए हैं। ताजा खबर के मुताबिक उनकी बेटी का टेस्ट रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना ( Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa ) पॉजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर ऐहतियाती तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्विट के जरिए अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट ( Corona Testing ) कराने की अपील की है।
Raksha Bandhan wishes 2020 : रक्षाबंधन पर इन संदेशों को भेजकर आप भी जताइए प्यार का अहसास

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अपने ट्वीट किया, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि मैं अभी ठीक हूं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा आग्रह है कि जो लोग भी हाल में मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा लें और खुद को क्वारंटीन कर लें।
स्वतंत्र देव और बनवारी लाल भी अस्पताल में भर्ती

येदियुरप्पा से पहल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ( Swatantra Dev Singh ) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ( Banwari Lal Purohit ) को भी कोरोना संक्रमण की जानकारी सामने आई है।
LAC dispute : लद्दाख में नहीं माना China तो इस बार India भी सबक सिखाने के लिए है तैयार

एक दिन पहले मंत्री कमल रानी का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ( Kamal Rani Varun ) की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। यूपी में किसी मंत्री की कोरोना से यह पहली मौत है। वह 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं और रविवार को उनका निधन हो गया। बता दें कि कमल रानी का इलाज राजधानी लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में चल रहा था।
बता दें कि दुनिया में कोरोना ने जिस ‘क्लास’को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो पॉलिटिक्स क्लास ( Political Class )। इसके पीछे मूल वजह यह है कि राजनेता लोगों के संपर्क में ज्यादा आते हैं। वो बार-बार हाथ मिलाते हैं और बैठकें भी बाकी लोगों से ज्यादा करते हैं। यही वजह है कि काफी संख्या में भारतीय राजनेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री व पूर्व सीएम अशोक चव्हाण 24 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब वे ठीक हो गए हैं।

कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindhia ) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गई थीं। सिंधिया देश के सबसे चर्चित युवा नेता हैं।
– 1 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री व लद्दाख से तीन बार सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी नामग्याल का कोरोना की वजह से निधन हो गया था। मौत के एक दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड को अप्रैल में कोरोना हुआ था। एक वक्त ऐसा आया जब उनके बचने की संभावना 30 प्रतिशत थी। 10 मई को वो ठीक होकर घर आ गए।
महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। गुजरात में नरोडा से भाजपा विधायक बलराम थवानी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 26 अप्रैल को अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना से मौत हो गई।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ( Satpal Maharaj ) 31 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 30 मई को उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही सतपाल महाराज के आवास पर काम करने वाले करीब 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ( Sambit Patra ) को 28 मई को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे। हालांकि अब वे ठीक हो चुके हैं।
कांग्रेस के निलंबित वरिष्ठ नेता संजय झा ( Sanjay Jha ) 22 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 5 जून को ट्वीट कर उन्होंने अपने ठीक होने की जानकारी दी।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19 :  अमित शाह के बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.