कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,19,71,624 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के ताजा 62,714 मामले के साथ ही मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,19,71,624 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,552 तक पहुंच गई है।
6,02,69,782 लोगों ने ली वैक्सीन की डोज वहीं 24 घंटे में कोरोना इलाज के बाद स्वस्थ होकर 28,739 लोग घर लौट हैं। इसी के साथ कोरोना इलाज से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,13,23,762 हो गई है। वर्तमान में देश के अलग—अलग अस्पतालों में कोरोना के सक्रिय 4,86,310 लोगों का उपचार जारी है। कोरोना को नियंत्रित कaरने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जारी टीकाकरण अभियान के तहत 6,02,69,782 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है।