विविध भारत

Covid-19 : चेन्नई में सामने आए कोरोना नए स्ट्रेन के 3 और मामले

तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि।
ब्रिटेन के पीएम का भारत दौरा रद्द।

Jan 06, 2021 / 08:46 am

Dhirendra

नए स्ट्रेन का कहर जारी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, नोएडा सहित सहित अन्य महानगरों में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने का सिलसिला जा जारी है। अब चेन्नई में कोरोना नए स्ट्रेन के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी चेन्नई में नए स्ट्रेन का एक मामला सामने आ चुका है। चेन्नई ब्रिटिश स्ट्रेन के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। इस बात की पुष्टि तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राधाकृष्णन ने की है।
https://twitter.com/ANI/status/1346646626392182786?ref_src=twsrc%5Etfw
ब्रिटिश पीएम का दौरा रद्द

बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के बढ़ते संकट के बीच अपने देश में फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है। ताकि नए स्ट्रेन को रोका जा सके। एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19 : चेन्नई में सामने आए कोरोना नए स्ट्रेन के 3 और मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.