मरीजों की संख्या 1,13,59,048 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 25,320 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोेरोना संक्रमण की वजह से 161 लोगों की मौत हुई है। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,607 हो गई है।
वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,10,544 है। कोरोना का इलाज कराने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,89,897 है।