विविध भारत

COVID-19: हरियाणा में 22 जमात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हुई

हरियाणा में मंगलवार को कोरोनोवायरस रोगियों के 23 मामले सामने आए
नए रोगियों को मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 119 हो गई

Apr 07, 2020 / 09:19 pm

Mohit sharma

COVID-19: हरियाणा में 22 जमात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हुई

नई दिल्ली। हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस ( Coronavirus ) रोगियों के 23 मामले सामने आए, जिनमें से 22 तब्लीगी जमात के सदस्य हैं और एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ( Health Minister Anil Vij ) ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) से संक्रमित नए रोगियों को मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 119 हो गई। इनमें 79 जमात सदस्य हैं जो मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के बैठक से लौटे हैं।

कोरोना वायरस: IAS का सुझाव- लॉकडाउन में 2 घंटे के लिए खोले जाएं शराब के ठेके!

 

विज ने मीडिया को बताया कि 1,526 जमात सदस्यों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें पास के स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वयं जांच करने के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्य चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, 119 पुष्ट मामलों में से छह श्रीलंकाई हैं और एक-एक नागरिक नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका से हैं।

पच्चीस मरीज अन्य राज्यों से हैं जिनमें 11 उत्तर प्रदेश, सात बिहार, छह तमिलनाडु, पांच केरल, चार पश्चिम बंगाल, तीन-तीन महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर, दो तेलंगाना और एक-एक पंजाब, कर्नाटक, चेन्नई और असम से हैं।

राज्य में कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 15 को अब तक छुट्टी दे दी गई है।

अमरीका को हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्विन के निर्यात पर राहुल गांधी ने जताई नाराजगी, मोदी सरकार पर उठाया सवाल

 

v.png

वहीं, निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तब्लीगी जमात मुख्यालय का तिलिस्म कथित लाख कोशिशों के बाद भी टूटने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना के कोहराम में तब्लीगी जमात मुख्यालय की करतूतों का भांडा फूटने के बाद भी पुलिस का वही पुराना हाल है।

जमात मुख्यालय में कोरोना जैसी महामारी कथित रूप से पाली जा रही थी, और यह सब जानते हुए भी दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के निजामुद्दीन थाने की पुलिस कान में तेल डाले सोती रही।

ICMR का खुलासा: 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता ह? कोरोना वायरस ? का मरीज

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: हरियाणा में 22 जमात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हुई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.