यह भी पढ़ें
Covid-19 : IGIB का दावा – 20 से 30% लोगों ने 6 महीने में गंवाई कोरोना के खिलाफ लड़ने की क्षमता कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,33,58,805 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 ( Covid-19 ) वायरस से 24 घंटे में 839 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना इलाज से ठीक होने के बाद 90,584 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौटे हैं। नए मरीजों के सामने आने के बाद रविवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 1,69,275 हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 11,08,087 है। यह भी पढ़ें : Corona Effect: शादी समारोह में शामिल होने से पहले जान लें कोविड-19 के ये नए नियम अब तक 25.66 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट आईसीएमआर ( ICMR ) ने रविवार को जानकारी दी है कि देश में 10 अप्रैल तक 25.66 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 14,12,047 टेस्ट शनिवार को किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
कोरोना से दो की मौत, 10 घंटे रखा रहा शव, लकड़ी जमाने से लेकर दाह संस्कार तक के ले लिए पैसे टीका उत्सव आज से शुरू इस बीच पीएम मोदी के निर्देश पर कोरोना पर काबू पाने और देशभर में टीकाकरण अभियान ( Vaccination programme ) को गति देने के लिए आज से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। टीका उत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं।