यह खबर भी पढ़ें— Rajasthan Political Crisis: Sachin Pilot के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में अशोक, Rahul-Priyanka हुए सक्रिय
कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 91,312 व्यक्ति स्वस्थ
दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 91,312 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। जबकि 19,017 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 11,170 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 658 हो गई है। ये वे इलाके हैं, जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए जाते हैं। बुधवार तक इन कंटेनमेंट जोन की संख्या 458 थी।
यह खबर भी पढ़ें— Rahul Gandhi का Modi Government पर हमला- वो गहरी नींद में सो रहे हैं, देश कीमत चुका रहा है
यह खबर भी पढ़ें— 59 Chinese app Ban किए जाने से बैचेन China, India के साथ Bilateral talks में उठाया मुद्दा
691 मौतों में से केवल 7 मौतें
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, जून में दिल्ली की कुल मृत्यु दर 3.64 प्रतिशत से घटकर 3.02 प्रतिशत हो गई है। एक दिन का औसत लगभग 2.5 तक कम हो गया है, साथ ही प्रतिदिन मौतों की संख्या औसतन 50 से कम हुई हैं। कुल 691 मौतों में से केवल 7 मौतें होम आइसोलेशन (24 जून से 30 जून के बीच) में हुईं। होम आइसोलेशन के तहत किसी भी मरीज की जुलाई में मौत नहीं हुई है।
यह खबर भी पढ़ें— Rajasthan political crisis: Sachin Pilot ने Rahul Gandhi से मुलाकात की बात नकारी, Congress की मुश्किल बढ़ी
23 हजार 500 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोना
सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में आए बड़े उछाल के बाद देश में यह आंकड़ा 9 लाख के पार चला गया। वहीं, यह जानलेवा वायरस अब तक 23 हजार 500 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। हालांकि देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में अब तक 5 लाख 66 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।