विविध भारत

COVID-19: भारत में कोरोना से तबाही के बीच आई अच्छी खबर, पुणे में 10 मरीज ठीक

भारत में Coronavirus के मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई
इस जानलेवा बीमारी ( COVID-19) से 16 लोगों की मौत हो गई
पुणे में कोरोना (Coronavirus) के 10 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे

Mar 27, 2020 / 04:41 pm

Mohit sharma

,,

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है। जबकि इस जानलेवा बीमारी ( life-threatening illness ) से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं, कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की तबाही के बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra ) से अच्छी खबर सामने आई है।

दरअसल, यहां पुणे में कोरोना ( Corona in Pune ) के 10 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाए जाने के बाद सभी मरीजों का पुणे में इलाज किया जा रहा था।

शुक्रवार को सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, हालांकि उनको अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन ( Quarantine ) रहने की सलाह दी गई है।

Coronavirus : 12वीं की छात्रा ने पेश की मिसाल, प्रधानमंत्री राहत कोष में ढाई लाख का दिया दान

 

पुणे नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र हुंकारे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नायडू हॉस्पिटल में भर्ती हुए दो और मरीजों का रिपीट सैंपल निगेटिव आया है।

जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जबकि पुणे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब तक 32 हो गई है, हालांकि इनमें से 10 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

क्या 14 अप्रैल के बाद बढ़ सकती है लॉकडाउन की डेट? सरकार ने जारी किया 3 महीने का प्लान

y.jpg

आपको बता दें कि महाराष्ट्र देश के ऐसे राज्यों में से एक है, जहां कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हो चुकी है।

इसके साथ ही पांच लोग यहां इस भयानक बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी किराना और मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुला रखने का निर्देश दिया है।

Coronavirus: अनुपम खेर की मां को सताई PM मोदी की सेहत की चिंता, इंस्टा पर शेयर किया भावुक वीडियो

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: भारत में कोरोना से तबाही के बीच आई अच्छी खबर, पुणे में 10 मरीज ठीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.