लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने के आदेश के आग्रह वाली याचिका को खारिज कर दिया है। मंगलवार को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की पीठ ने यह आदेश एक स्थानीय वकील की याचिका पर सुनाया, जबकि इससे पहले याचिकाकर्ता ने कहा था कि उसने बीएसपी के संस्थापक कांशीराम को 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग को लेकर क्या कुछ नहीं किया, लेकिन अफसोस इस बात का है कि दायर याचिका पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।