scriptजनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर लगेगा देश का सबसे लंबा एस्क्लेटर | country-s-longest-accelerator-on-janakpuri-west-metro, new delhi | Patrika News
विविध भारत

जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर लगेगा देश का सबसे लंबा एस्क्लेटर

नए जनकपुरी स्टेशन पर बन रहे एस्क्लेटर की लंबाई 15.6 मीटर है। इसकी ऊंचाई किसी 5 मंजिला इमारत जितनी है।

May 13, 2018 / 10:14 am

Mohit Saxena

metro

metro

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो का विस्तार तेजी से हो रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों को भी हाइटेक बनाया जा रहा है। इस कड़ी में मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर देश का अब तक का सबसे लंबा एस्क्लेटर लगेगा। अब तक मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर लगा एस्क्लेटर भारत में सबसे लंबा है। इसकी लंबाई 11.6 मीटर है।
मेट्रो में बच्चो के साथ हुआ ऐसा की, बोले बच्चे !

एक्सलेकर ऊंचाई किसी 5 इमारत जितनी

नए जनकपुरी स्टेशन पर बन रहे एस्क्लेटर की लंबाई 15.6 मीटर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता के अनुसार इसकी ऊंचाई किसी 5 मंजिला इमारत जितनी है। जनकपुरी वेस्ट से कालकाजी मंदिर मेट्रो सेक्शन के खुलने के साथ ही यह एस्क्लेटर शुरू होगा। यात्रियों को लिफ्ट के साथ यह सुविधा भी दी जा रही है। गौरतलब है कि इस रूट पर काफी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि यह काम इतना आसान नहीं था। उसे बनाने के लिए एक स्पेशल क्रेन मंगवाई गई थी जिसका वजन 250 टन था। इसके लिए कई इंजीनियरों का सहारा लेना पड़ रहा है। एस्क्लेटर के रखरखाव के लिए भी स्पेशल स्टाफ को रखा जाएगा। इसके खराब होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मेट्रो इसके रखरखाव के लिए खास ध्यान रखेगा।
बड़ी खुशखबरी: शुरू होने जा रही है मेट्रो की यह लाइन, अब गुरुग्राम जाने में लगेंगे मात्र 50 मिनट

पीटर्सबर्ग की मेट्रो में लगा सबसे लंबा एक्सलेटर

सूत्रों के अनुसार यह एस्क्लेटर जमीन के लेवल से 17 मीटर नीचे है। इससे पहले तक कश्मीरी गेट पर मौजूद एस्क्लेटर सबसे लंबा था। डीएमआरसी का अनुमान है कि लगभग 53,700 अतिरिक्त यात्री इंटरचेंज प्वाइंट का इस्तेमाल करेंगे। दुनिया का सबसे लंबा एस्क्लेटर रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की मेट्रो में लगा है। इसकी लंबाई 69 मीटर है। दूसरे नंबर पर मॉस्को के मेट्रो स्टेशन पर एस्क्लेटर लगा हुआ। इसकी लंबाई 63 मीटर है।

Hindi News / Miscellenous India / जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर लगेगा देश का सबसे लंबा एस्क्लेटर

ट्रेंडिंग वीडियो