
GST-6
चेन्नई। अत्याधुनिक संचार उपग्रह
जीसैट-6 को अंतरिक्ष में भेजने के लिए बुधवार को उल्टी गिनती शुरू हो गई। इस उपग्रह
को स्वेदश निर्मित क्रायोजेनिक इंजन युक्त प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-डी 6 की मदद से
प्रक्षेपित किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सूत्रों ने बताया
कि जीएसएलवी -डी 6 2117 किलोग्राम वजनी इस अत्याधुनिक संचार उपग्रह को लेकर
श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र के दूसरे लॉचिंग पैड से गुरूवार को चार बजकर 52 मिनट
पर उड़ान भरेगा।




Published on:
26 Aug 2015 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
