पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को उस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।
आईएएनएस से बात करते हुए, थेनी जिले के बोदिनायक्कानुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मणिकंदन श्रीलंका से आया था। वह घर में क्वारैंटाइन में रह रहा था।
शुक्रवार को वह नग्नावस्था में घर से भाग गया और उसने दो गली दूर रहने वाली वृद्ध महिला के गले में दांतों से काट दिया।
मणिकंदन अपने मूल निवासस्थान पर एक हफ्ते पहले ही लौटा था और घर में ही क्वारैंटाइन में रह रहा था।
कोरोना वायरस वुहान से लौटे कश्मीर छात्र ने की पीएम मोदी से बात— लॉकडाउन कोई जेल नहीं
पुलिस ने कहा कि मणिकंदन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया और कोरोनोवायरस संक्रमण ( coronavirus Infection ) के लिए उसका परीक्षण किया गया। डॉक्टर उसकी मानसिक स्थिति को भी देख रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मणिकंदन के परिवार और बूढ़ी महिला के बीच पहले से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।