scriptCOVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासा | Coronavirus will not cause much destruction in India: Study | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासा

भारत में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी

Apr 08, 2020 / 04:03 pm

Mohit sharma

COVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासा

COVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासा

नई दिल्ली। भारत में 21 दिन के लॉकडाउन ( Lockdown in India ) के तीसरे सप्ताह में, बुधवार को कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गई है।

बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare ) ने यह जानकारी दी है। इनमें से 4643 कोविड-19 ( COVID-19 ) के सक्रिय मामले हैं, वहीं 401 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं एक व्यक्ति दूसरे देश जा चुका है और 149 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं, कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से जुड़े एक अमरीकी शोध में दावा किया गया है कि जिन देशों में बीसीजी (बैसेलियस कैलमैटे-गुएरिन) वैक्सीन बड़े लेवल पर यूज की गई है, वहां अन्य देशों के मुकाबले मृत्यु दर छह गुना कम रहेगी।

रिपोर्ट: आपकी आवाज सुन कर कोरोना वायरस के लक्षण बताएगा App, जानें कैसे करता है काम

 

a1_2.png

दरअसल, आर्काइव साइट मेडरिक्सिव और मेडिकल जर्नल में प्रकाशित जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञों द्यारा की गई स्टडी में सामने आया है कि बीसीजी वैक्सीन टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) के खिलाफ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करती है।

स्टडी के अनुसार जिन लोगों ने बीसीजी का टीका लगवाया है, उनकी रोग प्रतिरोध क्षमता अन्य लोगों के मुकाबले अधिक विकसित होती है।

ऐसे में वो अपने आप को संक्रमण से बचाने में अपेक्षाकृत ज्यादा सफल साबित होते हैं।

हालांक? कोरोना वायरस ?? को लेकर अभी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह साफ है कि इस वैक्सीन से इम्यून सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है।

COVID-19: रेलवे ने तैयार किया PPE किट, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसे करेगी मदद

 

x1_1.png

अब चूंकि बीसीजी वैक्सीन का भारत और अफ्रीकी देशों में अधिक इस्तेमाल किया गया है, इसलिए यहां पर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या काफी कम रहेगी।

शोधकर्ताओं के अनुसार कि बीसीजी वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी सुधर जाएगी और यह शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले को नष्ट कर देगी।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/covid-19-22-jamaat-member-coronavirus-positive-in-haryana-5978156/" target="_blank" rel="noopener">COVID-19: हरियाणा में 22 जमात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हुई

 

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: भारत में ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा कोरोना वायरस, नई स्टडी से हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो