कोरोना वैक्सीन देश में सबसे पहले इन्हें मुफ्त में लगाई जाएगी, सरकार ने बनाई 30 करोड़ लोगों की लिस्ट फाइजर कंपनी के चेयरपर्सन और सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने कहा, “हमारे कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल के फेज 3 के पहले सेट के नतीजों से कोरोना वायरस को रोकने की हमारी वैक्सीन की क्षमता का प्रारंभिक प्रमाण मिलता है। हम इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट को समाप्त करने में दुनिया भर के लोगों को मदद प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ चुके हैं।”
शुरुआती निष्कर्षों के मुताबिक दो खुराक में दूसरी के सात दिन बाद और पहले के 28 दिनों के बाद मरीजों में सुरक्षा हासिल की गई थी। ये निष्कर्ष 94 प्रतिभागियों द्वारा बीमारी के अनुबंध के बाद किए गए एक अंतरिम विश्लेषण पर आधारित हैं। यह ट्रायल तब तक जारी रहेगा जब तक 164 केस नहीं हो जाते।
Coronavirus Update: देश में महामारी से जुड़ी 10 जरूरी बातें अगर शोध आगे दिखाता है कि वैक्सीन के शॉट भी सुरक्षित हैं, तो प्रारंभिक नतीजे कंपनियों के लिए रेगुलेटर्स से एक आपातकालीन-इस्तेमाल स्वीकृति प्राप्त करने का रास्ता साफ करते हैं।
आपूर्ति अनुमानों के आधार पर कंपनियों को इस साल के अंत तक वैश्विक स्तर पर 5 करोड़ वैक्सीन खुराक की आपूर्ति करने की उम्मीद है। वर्ष 2021 में 1.3 अरब से अधिक खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।
WHO ने दी दुनिया को चेतावनी, अगली महामारी के लिए हो जाएं तैयार पिछले साल इसके प्रकोप के बाद से दुनिया में कोरोना वायरस बीमारी ने जमकर कहर बरपाया है और सोमवार को इसके वैश्विक मामले 5 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 12,55,000 से ज्यादा हो चुकी है।