खुशखबरी: कोरोना संक्रमण में कम से कम 60% प्रभावी साबित होगी Covaxin, ऐसे करेगी काम
कार्यालयों में 50-50 का फॉर्मूला के तहत कामकाज
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब सरकारी कार्यालयों के कामकाज में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के अनुसार अब कार्यालयों में 50-50 का फॉर्मूला के तहत कामकाज होगा। वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो वायु प्रदूषण, त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ और मौसम में आई ठंडक की वजह से कोरोना संक्रमण में तेजी देखने को मिली है। उनका कहना है कि सर्दी बढ़ने से कोरोना का वायरस तुलनात्मक रूप से अधिक सक्रिय हो जाता है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल-स्पीति जिले का केलॉन्ग राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है। यहां तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं आने वाले 15 दिन, Experts ने बताया बचाव का तरीका
24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 91,39,865 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि एक दिन में देश में 511 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,33,738 हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,486 है। हालांकि 85,62,641 मरीज अब तक संक्रमण होने के बाद से उबर चुके हैं। 24 घंटों में 41,024 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।