Coronavirus Update: देश के इस राज्य में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू
बीएमसी के नए नियम 25 नवंबर से लागू होंगे
कोरोना संक्रमण में आई इस तेजी को सर्दी व त्योहारी सीजन में लोगों द्वारा कोरोना को लेकर की गई लापरवाही माना जा रहा है। अब चूंकि स्थिति हाथ से निकलती जा रही है तो कई राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है। इस क्रम में महाराष्ट्र ने भी यात्रा नियमों को पहले से अधिक सख्त कर दिया है। बीएमसी के नए नियम 25 नवंबर से लागू होंगे। नई गाइडलाइंस के अनुसार यात्रियों को बोर्डिंग से पहले अपने कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट सबमिट करनी होगी। इसके बाद मुंबई आगमन पर तैनात कर्मचारियों को भी अपने नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा
इसके साथ ही महाराष्ट्र आने से पहले यात्रियो को 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। नई गाइडलाइंस में कहा गया कि राजस्थान गुजरात, गोवा से आने वाले लोगों अगर अपनी कोरोना रिपोर्ट जमा नहीं करते तो उन्हें एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही अगर किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनको आगे के नियम फोलो करने होंगे।
Coronavirus Update: हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा- क्या Lockdown ही एकमात्र समाधान?
अब तक 46,623 लोगों की मौत
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोराना से सिर्फ 50 लोगों की मौत होने की खबर है, लेकिन नए मामले बढ़े। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा दूसरी बार 100 से नीचे चला गया, हालांकि नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तीन-अंकीय आंकड़ों के दिनों के बाद, राज्य की कोरोना मृत्युदर घटकर 50 हो गई। अब तक 46,623 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, राज्य में 18 मई को 51 मौतें हुई थीं। राज्य में कोरोना संक्रमण के 5,753 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 17,80,208 तक पहुंच गई।