इसी कड़ी में बॉलीवुड के सुपर स्टार किंग खान ने भभ कोरोना से जंग में अपना योगदान दिया है। शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) ने गुरुवार को कोरोना के खिलाफ अपनी मदद का ऐलान किया।
इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) ने ट्वीट कर शाहरुख को धन्यवाद कहा है।
जानें क्या कपड़ों पर जिंदा रहता है कोरोना वायरस? बाहर से लौटे तो ऐसे रखें ध्यान
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को धन्यवाद कहा तो किंग खान ने इसका जवाब मराठी में दिया।
शाहरुख खान ने उद्धव के धन्यवाद का मराठी में जवाब देते हुए लिखा कि हम एक परिवार हैं। इस समय हेल्दी रहने के लिए हमारा एक साथ रहना जरूरी है।
वहीं, शाहरुख का मराठी में जवाब देख उनके फैंस गदगद हो गए। यहीं नहीं उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी शाहरुख को धन्यवाद बोला है।
इसके जवाब में शाहरुख ने भी आदित्य की खूब तारीफ की। शाहरुख ने जवाब में लिखा कि वो महाराष्ट्र के विकास के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
इसके साथ ही शाहरुख ने आदित्य को खाली समय में कविता लिखने का सुझाव दिया है।
कोरोना वायरस अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM केअर्स फंड में किया दान, जानें कितना रुपया किया डोनेट
आपको बता दें कि कोरोना संकट में मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में डोनेशन करने वालों में होड़ मची हुई है। आलम यह है कि नेताओं से लेकर राजनेताओं और देश की जानमानी हस्तियां डोनेशन के लिए आगे आई हैं।
अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम केअर्स फंड में डोनेशन की घोषणा की है।
कोरोना वायरस: जानें पीएम केयर्स फंड में राधे मां ने दान दी कितनी धनराशि?
Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: जानें उद्धव ठाकरे के धन्यवाद का किंग खान ने मराठी में दिया क्या जवाब? फैंस रह गए अवाक