bell-icon-header
विविध भारत

Coronavirus के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 16 राज्यों के 70 जिलों में 150 फीसदी तक बढ़ा संक्रमण

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 के नए मामलों में हर सप्ताह करीब 43 फीसदी वृद्धि देखने को मिल रही है।

Mar 17, 2021 / 05:53 pm

Mohit Saxena

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में दोबारा तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का 60 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र में है।
भूषण के अननुसार बीते 15 दिनों में 16 राज्यों के 70 जिलों में कोरोना वायरस के मामले में 150 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 400 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब: जयपुर पिकनिक मनाने गए मेडिकल के 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव, होगी कार्रवाई

https://twitter.com/ANI/status/1372137238788673545?ref_src=twsrc%5Etfw
यहां सकारात्मकता दर एक फीसदी से कम है। हालांकि, यह अब 0.6 फीसदी हो गई है जो पहले 0.4 फीसदी थी। उन्होंने कहा कि नए कोरोना वायरस के मामलों का न्यूनतम स्तर नौ फरवरी था। अब कोविड-19 के नए मामलों में हर सप्ताह करीब 43 फीसदी वृद्धि देखने को मिल रही है।
कोरोना के कारण होने वाली नई मौतों के मामलों में सप्ताह दर सप्ताह करीब 37 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है। अभी तक वैक्सीन की कुल 3.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 16 राज्यों के 70 जिलों में 150 फीसदी तक बढ़ा संक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.