विविध भारत

Coronavirus: PM मोदी की देशवासियों को बड़ी सीख, जाने कैसे पढ़ाया ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ का पाठ

कैबिनेट बैठक के दौरान ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ का पालन करते दिखे मोदी
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 587 हो गई

Mar 25, 2020 / 05:56 pm

Mohit sharma

Coronavirus: PM मोदी की देशवासियों को बड़ी सीख, जाने कैसे पढ़ाया ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ का पाठ

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 587 हो गई है, जबकि अब तक 10 लोग इस बीमारी से अपने जान गवां चुके हैं।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया और कोरोना के खतरे के चलते सबको अपने-अपने घरों में बंद रहने को कहा।

यही नहीं इस दौरान लॉकडाउन ( Lockdown in India ) का अनुपालन न करने वालों के प्रति पीएम मोदी ने अपनी नाराजगी भी जताई।

Coronavirus: लॉकडाउन के बाद मोदी सरकार ने फिर लिया बड़ा फैसला, NPR अनिश्चितकाल तक लगाई रोक

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, लॉकडाउन की घोषणा के अगले ही दिन बुधवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया।

हालांकि यह पीएम मोदी का यह सबक सांकेतिक ही अधिक था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की, जहां वह अन्य मंत्रियों के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग के मानदंडों का पालन करते हुए देखे गए।

बैठक में, नेताओं को कम से कम दो मीटर की सुरक्षित दूरी पर बैठे देखा गया। ऐसे में कैबिनेट मीटिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने देश को सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाने का प्रयास किया।

क्या AC के इस्तेमाल से फैलता है कोरोना वायरस? जानें क्या कहते है एक्सपर्ट

कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के एक दिन बाद ऐसा देखने को मिला।

14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा। देश में 10 लोगों की मौत के साथ कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 580 को पार कर गई है।

जानें हंता वायरस भारत के लिए कितना खतरनाक? चीन में एक शख्स की हो चुकी मौत

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: PM मोदी की देशवासियों को बड़ी सीख, जाने कैसे पढ़ाया ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ का पाठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.