विविध भारत

Coronavirus: गुजरात में थूकना दंडनीय अपराध, कई प्रदेशों में स्कूल-कॉलेज-मॉल-सिनेमा हॉल 31 तक बंद

गुजरात सरकार ( Gujarat ) ने आदेश जारी कर स्कूलों-स्वीमिंग पूल-सिनेमा हॉल किए 29 मार्च तक बंद।
Tamil Nadu में स्कूल-मॉल बंदी समेत पड़ोसी राज्यों से आने वालों की बॉर्डर पर स्क्रीनिंग।
Kerala CM ने की घोषणा, राज्य में आने वाली ट्रेनों के मुसाफिरों की होगी स्क्रीनिंग।

कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा कोटा ? इलाज तो दूर जांच के इंतजाम तक नहीं

नई दिल्ली। देशभर में मंडराते कोरोना वायरस ( Coronavirus outbreak ) के खतरे के बीच अलग-अलग प्रदेशों ने एहतियातन सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। जहां गुजरात सरकार ( Gujarat Government ) ने सोमवार को राज्य के सभी स्कूलों-कॉलेजों समेत सिनेमा हॉल-स्वीमिंग पूल को दो सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया। तमिलनाडु ( Tamilnadu Government ) में 31 मार्च तक के लिए स्कूल और मॉल को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
#Coronavirus को लेकर सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, साबुन-हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल पर खुलासा

ताजा जानकारी के मुताबिक गुजरात सरकार ने राज्य में सर्वाजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है, और इसे एक दंडनीय अपराध बना दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्वारा कोरोना वायरस को एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद से गुजरात सरकार हरकत में आ गई और उसने 16 मार्च से सभी शैक्षिक संस्थानों को दो सप्ताह तक बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया।
https://twitter.com/hashtag/coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव जयंती रवि ने कहा, “मुख्यमंत्री विजय रूपानी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और राज्य में स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की। बैठक में निर्णय लिया है कि सोमवार से दो सप्ताह के लिए सभी स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे।”
कोरोना वायरस के खतरे के बीच तकनीकी शिक्षण संस्थानों को लेकर निदेशालय का बड़ा आदेश #Coronavirus

हालांकि बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी। सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल भी दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमने सर्वाजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो भी इसका उल्लंघन करेगा उससे 500 रुपये दंड के तौर पर वसूला जाएगा।

केरल सरकार ने कसी कमर
https://twitter.com/hashtag/coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि आज कोई नया मामला सामने नहीं आया। पड़ोसी राज्यों द्वारा प्रमुख संस्थानों में अवकाश घोषित किए जाने के बाद प्रदेश में निगरानी बढ़ाई जाएगी। ट्रेनों में यात्रियों की स्क्रीनिंग की किए जाने को लेकर भी प्रदेश विचार काम करने जा रहा है।
#Coronavirus का बढ़ता जा रहा खतरा, विमान में एक शख्स मौत के बाद डर के चलते पोस्टमार्टम टला

उन्होंने आगे कहा कि केरल के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन में पहले सभी यात्रियों की जांच करने की योजना है। कर्नाटक और तमिलनाडु सीमाओं के पास विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कई टीमों को तैनात किया जाएगा। राजमार्गों पर 24 बिंदुओं की पहचान और जांच की जाएगी।
तमिलनाडु में प्राइमरी स्कूल-मॉल 31 मार्च तक बंद

प्रदेश के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को एहतियातन सीमावर्ती तालुकों में सभी प्राथमिक विद्यालयों सहित राज्य के सभी मॉल, सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।
कोरोना वायरस ?? को लेकर लोगो को किया जागरूक, पत्रिका गेट पर” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/15/dsc_0218_5896500-m.jpg”>सरकार ने बयान जारी कर कहा कि थेनी, कन्याकुमारी, कोयम्बटूर, नीलगिरि, कृष्णागिरि, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तिरुवल्लुर, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, ईरोड, डिंडीगुल, धर्मपुरी और विरुधुनगर जिलों में सीमावर्ती तालुकों में एलकेजी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यालय, मॉल और सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे।
उन्होंने हवाईअड्डों के नजदीक आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमित यात्रियों में बीमारी के लक्षणों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट पर निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: गुजरात में थूकना दंडनीय अपराध, कई प्रदेशों में स्कूल-कॉलेज-मॉल-सिनेमा हॉल 31 तक बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.