विविध भारत

देश में अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं, 24 घंटे में 62375 मामले सामने आए

बीते एक दिन में 1590 मरीजों को मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 97 लाख 61 हजार 964 तक हो चुकी है।

Jun 18, 2021 / 10:10 am

Mohit Saxena

Corona Update: 13 बाजारों में 2400 व्यापारियों का कोविड टेस्ट, पॉजीटिव एक भी नहीं

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस (Corona) के मामले तेजी से घट रहे हैं। भले ही कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है मगर खतरा अभी भी टला नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Department) के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 375 नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी की लोकप्रियता अब भी कायम, ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़ा

वहीं 1590 मरीजों को मौत हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद से अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 97 लाख 61 हजार 964 तक हो चुकी है।
महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2 करोड़ 85 लाख 73 हजार 21 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस से 3 लाख 83 हजार 521 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्य महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में तेजी से कमी आई है।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आए। यहां पर संक्रमित लोगों कुल संख्या 59,44,710 तक हो चुकी है। वहीं 236 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्‍या 1,16,026 तक पहुंची चुकी है।
यह भी पढ़ें

असम-मणिपुर और मेघालय में भूकंप के तेज झटके, दहशत के कारण लोग घरों से बाहर निकले

मुंबई में 660 नए मामले सामने आए

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में 5,890 लोगों के संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां पर ठीक होने वालों संख्या बढ़कर 56,85,636 हो चुकी है। वहीं इलाज करा रहे रोगियों की कुल संख्या 1,39,960 तक है। मुंबई में संक्रमण के 660 नए मामले सामने आए है। यहां पर 20 और रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्सा 15,247 तक पहुंच गई है।

Hindi News / Miscellenous India / देश में अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं, 24 घंटे में 62375 मामले सामने आए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.