एक दिन में 3.82 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। जो सोमवार के मुकाबले करीब 28 हजार ज्यादा हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से एक दिन में 3786 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ेंः Corona: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बगैर ठीक हुए कोरोना के गंभीर मरीज 15 दिन में 50 लाख संक्रमित
भारत में कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। खास बात यह है कि देश में संक्रमण के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बीते 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक केस सामने आए हैं।
भारत में कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। खास बात यह है कि देश में संक्रमण के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बीते 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 3 लाख 82 हजार 691 नए केस सामने आए हैं। जबकि महामारी से जान गंवाने वालों संख्या भी अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। एक दिन अबतक सबसे अधिक 3,786 लोगों ने दम तोड़ा है।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को एक दिन में 3 लाख 55 हजार 828 नए केस सामने आए थे और इसी दौरान 3,438 लोगों की मौत हुई थी। जबक 2 मई रविवार को भी मौतों का आंकड़ा 3400 के करीब ही थी। वहीं नए मामलों की संख्या 3 लाख 70 हजार के आसपास थी।
कोरोना वायरस के एक दिन में पौने चार लाख से भी अधिक नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2 करोड़ 66 लाख 5 हजार 524 पर पहुंच गए जबकि 3786 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2 लाख 26 हजार 194 पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ेँः 18+ हैं और COVID-19 Vaccine के स्लॉट पाने में हो रही दिक्कत, मदद करेंगी ये वेबसाइट्स ऐसे दो करोड़ के पार हुई संक्रमितों की संख्या
देश में तेजी से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को जहां एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे, वहीं अब ये दो करोड़ को भी पीछे छोड़ चुके हैं।
एक करोड़ पूरा करन के 107 दिन बाद पांच अप्रैल को संक्रमण के मामले 1.25 करोड़ पर पहुंचे। लेकिन इसके बाद महज 15 दिन में ही महामारी का ऐसा प्रकोप बढ़ा कि देश में संक्रमितों की आंकड़ा 1.50 करोड़ को पार कर गया। जबकि इसके 15 दिन में इन आकंड़ों ने 2 करोड़ का आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया।
देश में तेजी से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को जहां एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे, वहीं अब ये दो करोड़ को भी पीछे छोड़ चुके हैं।
एक करोड़ पूरा करन के 107 दिन बाद पांच अप्रैल को संक्रमण के मामले 1.25 करोड़ पर पहुंचे। लेकिन इसके बाद महज 15 दिन में ही महामारी का ऐसा प्रकोप बढ़ा कि देश में संक्रमितों की आंकड़ा 1.50 करोड़ को पार कर गया। जबकि इसके 15 दिन में इन आकंड़ों ने 2 करोड़ का आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया।
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 15.35 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं दुनियाभर में अब तक 32.13 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 35 लाख 59 हजार 931 हो गई है, जबकि 32 लाख 13 हजार 878 लोग कोविड संक्रमण से मद तोड़ चुके हैं।
अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 35 लाख 59 हजार 931 हो गई है, जबकि 32 लाख 13 हजार 878 लोग कोविड संक्रमण से मद तोड़ चुके हैं।