निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज, क्राइम ब्रांच ने की जांच शुरू
दिल्ली पुलिस ने ऐसे 1830 से अधिक लोगों की पहचान की है, जो इस महीने की शुरुआत में निजामुद्दीन पश्चिम में धार्मिक मण्डली में शामिल हुए थे। सूत्र ने बताया कि तमिलनाडु से 501, असम से 216, उत्तर प्रदेश से 156, महाराष्ट्र से 109, मध्य प्रदेश से 107, बिहार से 86, पश्चिम बंगाल से 73, हैदराबाद से 55, कर्नाटक से 45 लोगों की पहचान की गई है। इसके अलावा रांची से 46, उत्तराखंड से 34, हरियाणा से 22, हिमाचल प्रदेश और केरल से 15, राजस्थान से 19, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 21, ओडिशा से 15 और पंजाब से नौ लोगों ने धार्मिक मण्डली में भाग लिया था।
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। निजामुद्दीन मरकज से मंगलवार तड़के 1033 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है। इनमें 24 कोरोना पाजिटिव हैं 700 को क्वारंटाइन किया गया है।