इससे पहले गाजियाबाद से कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आया था। गाजियाबाद के रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान से भारत वापस आया था। वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ थाना कवि नगर इलाके की सेक्टर-23 कॉलोनी में रहता है। मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजियाबाद में पॉजिटिव पाए गए शख्स के घर पर मौजूद उनकी पत्नी और बच्चे को होम आइसोलेशन ( Isolation Ward ) में रखा गया है। उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
Coronavirus: गुलाम नबी आजाद ने लगाया गंभीर आरोप, BJP विपक्ष को तोड़ने के लिए कर रही है दबाव गाजियाबाद कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी ली जा रही है। शख्स का केमिकल का बिजनेस है और इनके यहां पर तीन और कर्मचारी काम करते हैं जिनसे हाल में ही शख्स की मुलाकात हुई थी। उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।
अभी तक केरल से 3 केस आए थे जो कि ठीक हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में एक केस आया जिसकी वजह से उसके 6 जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए। तेलंगाना में एक केस आया है। इटली से आए कुल 18 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए जिनमें से एक भारतीय और 17 इटली के नागरिक हैं। एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है। इसके अलावा गाजियाबाद से एक मामला आया है। कुल मिलाकर भारत में अब 31 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
coronavirus : राहुल गांधी ने Tweet कर सरकार काे घेरा, कहा- ‘हर्षवर्धन का बयान टाइटैनिक के