देश में कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार 39वें दिन बढ़ोतरी के साथ अब देश में एक्टिव केस 19 लाख के पार पहुंच चुके हैं। मौजूदा समय में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 19 लाख 23 हजार 877 है। आपको बता दें कि ये कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है।
कोरोना संकट के बीच एक और बात चिंता बढ़ा रहा है वो ये कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। कोविड से स्वस्थ्य होने की दर गिरकर 86 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि जनवरी में 95 से ऊपर थी। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 29 लाख 48 हजार 848 हो गई।
देशभर में कोरोना वायरस महामारी का असर दिखाई दे रहा है, लेकिन देश के आठ राज्य ऐसे हैं जहां से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कुल मामलों का 82 फीसदी आंकड़ा इन आठ राज्यों से ही आ रहा है। खास बात यह है कि इन्हीं राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या डरा रही है।
24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है,यहां 503 लोगों ने जान गंवाई। जबकि दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ जहां 170, जबकि तीसरे नंबर राजधानी दिल्ली है जहां 161, यूपी में 127, गुजरात में 110, दक्षिण राज्य कर्नाटक में 81, पंजाब में 68 और मध्य प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई। दरअसल इन आठ राज्यों में कुल मरने वालों का आंकड़ा 1286 है जो कुल मौतों 1570 का 81.9 फीसदी है।