विविध भारत

भक्त बनाएं भगवान से दूरी! Coronavirus के डर से देश के प्रमुख मंदिर बंद

समूचे भारत में तमाम मंदिर प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश।
कहीं पर मंदिर बंद तो कहीं पर मास्क-हाथ धोकर आने पर ही एंट्री।
तमाम मंदिरों में विदेशी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी।

temples of india on coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव 123 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इन सबके बीच भक्तों को बचाने के लिए भगवान को अब दूरी बनानी पड़ रही है। देश में शिरडी, सिद्धि विनायक, कामाख्या, महाकाल समेत तमाम प्रमुख मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
Big News: Coronavirus को लेकर पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, 1 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान

मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर ने सोमवार को घोषणा की है कि वो कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अगले आदेश तक के लिए मंदिर को बंद कर रहा है। मंदिर प्रशासन द्वारा इस बात की घोषणा के साथ ही सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने और हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए हैं।
इसके अलावा सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की घोषणा के बाद मुंबई के मुंबादेवी मंदिर, महालक्ष्मी, बबूलनाथ और इस्कॉन मंदिर ने भी आगामी 31 मार्च तक के लिए मंदिर को बंद रखने की घोषणा की है।
IMAGE CREDIT: patrika
मध्य प्रदेश में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर ने घोषणा की है कि श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने के साथ ही गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं है। मंदिर समिति ने ऐलान किया है कि यह आदेश आगामी 31 मार्च तक के लिए लागू रहेंगे।
सोमवार को असम स्थित कामाख्या मंदिर ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंगलवार से कड़े कदम उठाने की घोषणा कर दी है। मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है कि वो अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए रोजाना लगने वाले भोग को बंद करेगा, जबकि श्रद्धालुओं को हैंड सैनेटाइजर्स मुहैया कराए जाएंगे।
कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने की सबसे बड़ी घोषणा, मौत होने पर परिजन को मिलेंगे इतने लाख

इससे पहले रविवार को शिरडी स्थित श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ अरुण डोंगरे ने घोषणा कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों से अपील की जाती है कि वह कुछ दिनों तक शिरडी आने के अपने कार्यक्रम को टाल दें।
शिरडी में भय : महाराष्ट्र पुलिस में इतनी इंसानियत भी नहीं बची क्या?
वहीं, पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया है कि वो मंदिर में तो श्रद्धालुओं को प्रवेश करने देगा, लेक? कोरोना वायरस ?स के खौफ के चलते मंदिर के बेसमेंट में बने गोल्डन टेंपल प्लाजा को बंद रखेगा।
कोरोनावायरस को लेकर सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, साबुन-हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल पर खुलासा

केरल के त्रिसूर स्थित गुरुवायुर और कोडुंगल्लूर मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है कि यहां पर काफी कम संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जबकि विदेशियों का मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा।
कोडुंगल्लूर मंदिर में आगामी 20 से 28 मार्च तक होने वाले भारनी महोत्सवम को देखते हुए यह पाबंदी लागू की गई है क्योंकि इस दौरान काफी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने का सुनहरा मौका, केवल इतने रुपए में भारतीय रेल दे रहा है ऑफर
वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर में प्रवेश से पहले हाथ धोने, मास्क पहनने और सैनेटाइजर्स का इस्तेमाल करने का आदेश जारी किया गया है।
बड़ी खबरः कोरोना वायरस का बढ़ता जा रहा खतरा, विमान में एक शख्स की मौत के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप

जम्मू के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी ट्रस्ट ने रविवार को घोषणा कि विदेशी और एनआरआई भक्त भारत में आने के 28 दिनों तक मंदिर में दर्शन के लिए ना आएं। वहीं, देश के भक्तों के लिए भी निर्देश हैं कि जिन्हें खांसी, बुखार और सांस लेनेे में परेशानी है वे भी या तो मंदिर में दर्शन की अपनी यात्रा टाल दें या फिर बाद में आएं।

Hindi News / Miscellenous India / भक्त बनाएं भगवान से दूरी! Coronavirus के डर से देश के प्रमुख मंदिर बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.