लेकिन इस राहत के बीच मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। नए मामले भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 267174 नए केस आए हैं, लेकिन 4525 लोगों ने कोविड के चलते अपनी जान गंवाई है।
यह भी पढ़ेंः देश में Corona मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी पर सरकार ने लगाई रोक, AIIMS और ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन कोरोना को काबू करने को लेकर केंद्र से राज्य सरकारों तक हर स्तर पर लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य पाबंदियां लागू की गई हैं। इसका असर रोजाना आने वाले मामलों में दिखाई भी दे रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से कम दैनिक मामले सामने आए हैं।
मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं, क्योंकि जब कोरोना पीक पर था, तब भी मौत के मामले इतने नहीं आ रहे थे। मंगलवार को देश में एक दिन में कोरोना से 4525 लोगों की मौतें हुई हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
दरअसल जब देश में 6 मई को देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले (4.14 लाख) आए थे, उस दिन कोरोना से 3920 लोग ही मरे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 267174 नए केस आए हैं, जो कि सोमवार के मुकाबले करीब पांच हजार केस अधिक हैं।
इतनी हुई कुल संक्रमितों की संख्या
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 54 लाख 95 हजार 144 पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 21979703 है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 54 लाख 95 हजार 144 पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 21979703 है।
आज यानी मंगलवार को करीब 3.89 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण से 4.2 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए थे।
यह भी पढ़ेंः डॉक्टर्स को भी नहीं छोड़ रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर बीते 1 हफ्ते में कोरोना से मौत का आंकड़ा
– 18 मई 4,525 लोगों ने गंवाई जान
– 17 मई को 4,340 मरीजों ने गंवाई जान
– 16 मई- 4,092 मरीजों की मौत
– 15 मई- 4,090 लोगों ने तोड़ा दम
– 14 मई- 3,879 मरीजों की गई जान
– 13 मई- 3,999 लोगों हार गए कोरोना से जिंदगी की जंग
– 12 मई- 4,126 मरीजों ने तोड़ा दम
– 18 मई 4,525 लोगों ने गंवाई जान
– 17 मई को 4,340 मरीजों ने गंवाई जान
– 16 मई- 4,092 मरीजों की मौत
– 15 मई- 4,090 लोगों ने तोड़ा दम
– 14 मई- 3,879 मरीजों की गई जान
– 13 मई- 3,999 लोगों हार गए कोरोना से जिंदगी की जंग
– 12 मई- 4,126 मरीजों ने तोड़ा दम
देश में कोरोना वायरस से अब तक सबसे अधिक 4525 मौतें मंगलवार को हुई हैं। कोरोना की किसी भी लहर में होने वाली एक दिन में मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 6 मई को कोरोना के मामले सर्वाधिक थे और तब 4.14 लाख नए संक्रमित मिले थे। लेकिन 19 मई को यह आंकड़ा भले ही 2.67 लाख तक नीचे आ गया, लेकिन इस बीच मौतें बढ़ गईं।