तबलीगी जमात चीफ मोहम्मद साद का पहली बार इंटरव्यू में आंतकवाद और दिल्ली प्रशासन पर बड़ा खुलासा मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 23,077 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 17,610 मरीज एक्टिव केस हैं, जबकि 4,749 केस ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट होकर जा चुके हैं। वहीं, इस जानलेना वायरस की चपेट में आने से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से होने वाली मौतों का आलम यह है कि बीते 24 घंटे में 37 लोगों ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित बना हुआ है। यहं पर अब तक 6,430 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 840 मरीज रिकवर हुए जबकि 283 की मौत हो गई।
वहीं, दिल्ली में कुल केस का आंकड़ा 2,376 पहुंच गया, जिनमें 808 मरीज ठीक हो चुके हैं और 50 की जान चली गई। गुजरात इस मामले में तीसरे पायदान पर है और यहां पर अब तक 2624 केस सामने आए हैं, जिनमें 258 ठीक हुए हैं और 112 की मौत हो गई।
पीएम मोदी ने LinkedIn पर कोरोना के दौर की हकीकत बताई और भविष्य के लिए दिए शानदार मंत्र तमिलनाडु में COVID-19 का आंकड़ा 1683 पहुंच चुका है, जिनमें 752 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 20 की जान चली गई है। राजस्थान में सामने आए कुल 1964 मामलों में 230 ठीक हुए और 27 की मौत हो गई। मध्य प्रदेश में 1699 केस, 203 रिकवर और 83 मौतें, तो उत्तर प्रदेश में 1510 केस, 206 रिकवर और 24 की मौत हो चुकी है।
वहीं, केरल जहां पर देश में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था, वहां पर अब तक 447 केस सामने आए हैं।