ईरान को पीछे छोड़ते हुए सोमवार तक देश में ( Coronavirus Infection ) महामारी से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 दर्ज की गई।
अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की कोविड-19 ( COVID-19 ) संक्रमण के मामलों को लेकर भारत से आगे के अन्य नौ देश हैं।
इस बीच चिंता करने वाली बात यह है कि भारत में में कोरोना वायरस ( Coronavirus outbreak ) ने युवाओं पर ज्यादा तेजी से हमला करना शुरू कर दिया है।
Weather Updates: गर्मी ने निकाला लोगों का दम, सबसे ज्यादा तप रहे देश के ये 10 शहर
द वॉशिंगटन पोस्ट की ताजा के अनुसार भारत और ब्राजील जैसे विकासशील देशों में अब कोरोना वायरस ने युवाओं को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के हॉस्पिटल्स में कोरोना संक्रमित युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
जबकि अभी तक कोरोना वायरस का सबसे कम असर युवाओं पर ही देखने को मिल रहा था। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना माना जा रहा था।
लेकिन भारत में सीन बिल्कुल उलटा नजर आ रहा है। यहां युवा सबसे अधिक संख्या में कोरोना से संक्रमित देखे जा रहे हैं।
खुशखबरी: LPG सिलेंडर की सब्सिडी हुई शून्य, जानिए आपको कितना फायदा?
राहत: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं देनी होगी लेट फीस
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग 60 साल से कम उम्र के हैं।
यही नहीं इस रिपोर्ट में भारत को कोरोना महामारी का अगला हॉटस्पॉट बताया गया है। आपको बता दें कि भारत (India) में अब तक 1.38 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में कुल 77 हजार 103 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक 4 हजार 21 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए 57 हजार 721 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।