भारत में बनी रिपोर्ट देने वाली कोरोना वायरस जांच किट, एक साथ हजार लोगों की जांच ढाई घंटे में संभव
3.5 किलोग्राम पोर्टेबल वेंटिलेटर की कीमत 1.5 लाख
नोएड के अग्वा हेल्थकेयर में इस वेंटीलेटर को रोबोट वैज्ञानिक दिवाकर वैश और न्यूरोसर्जन दीपक अग्रवाल ने तैयार किया है। न्यूरोसर्जन दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश को वेंटिलेटर से न जूझना पड़े, इसके लिए ये मिनी पोर्टेबल वेंटिलेटर तैयार किया गया है। इसका वजन महज 3.5 किलोग्राम है। ये बेहद कम बिजली के खर्च पर भी चल सकता है। इससे कम गंभीर मरीजों को अस्पताल से घर में शिफ्ट किया जा सकेगा। इसकी कीमत 1.5 लाख से शुरु होती है।
इलाज के लिए बेहद जरूरी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) के सचिव आरवी अशोकन ने बताया कि इस महामारी के समय पोर्टेबल वेंटिलेटर की सख्त आवश्यकता है। इसकी मदद से कम गंभीर मरीजों का घर ही इलाज किया जा सकेगा। हालांकि, ये बड़ी सर्जरी के दौरान काम नहीं करेगा।
भारत में कहर जारी ( COVID-19 Updates )
बता दें कि भारत में कोरोना का कहर जारी है। अब तक इस वायरस से 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2 हजार से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।