विविध भारत

देश में 61 दिन बाद Corona के सबसे कम केस आए सामने, मौत के आंकड़ों में भी राहत

Coronavirus In India देश में दो महीने बाद सामने आए कोविड 19 के सबसे कम केस, मौत के आंकड़ों में भी बड़ी राहत

Jun 07, 2021 / 11:28 am

धीरज शर्मा

Coronavirus In India Latest Update lowest case detect after 61 days

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। इस बीच एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल देश में कोविड 19 के दैनिक मामलों में बड़ी राहत देखने को मिली। बीते 61 दिनों के बाद देश में कोरोना के नए केस ( Corona New Cases ) में खासी गिरावट आई है।
बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से थोड़े अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। खास बात यह है कि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में भी पहले के मुकाबले राहत देखने को मिली है। यानी रिकवरी रेट तेजी से सुधर रहा है।
यह भी पढ़ेँः कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार करने जा रही है ये काम, जानिए किस बात को लेकर जागी उम्मीद

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार, देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों की बात करें तो 61 दिनों में सबसे कम 1,00,636 नए केस आए हैं। वहीं इस दौरान 2427 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 लाख 74 हजार 399 लोग ठीक भी हुए।
एक्टिव मामलों में गिरावट
एक्टिव केसों की संख्या में 76,190 की गिरावट दर्ज की गई। बताया गया कि देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,01,609 है। वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,71,59,180 और मृतकों की संख्या 3,49,186 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः भारत की सबसे सस्ती वैक्सीन हो सकती है Corbevax, एक डोज की कीमत से भी कम दाम में लग जाएंगी दोनों खुराक

कुल मामलों में 1.20 फीसदी लोगों ने गंवाई जान
देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 13,90,916 लोगों का वैक्सीनेशनस रविवार को हुआ। वहीं ICMR के मुताबिक देश में रविवार को 15,87,589 लोगों की जांच हुई।
देश में अब तक 36,63,34,111 लोगों की जांच हो चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामलों में से 5.13 फीसदी एक्टिव केस, 93.67 फीसदी लोग डिस्चार्ज और 1.20 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 3,49,186 लोगों की मौत हो चुकी है।
इतने लोगों को लगी कोरोना को दोनों डोज
भारत में अब तक 23.27 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 4.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है।

Hindi News / Miscellenous India / देश में 61 दिन बाद Corona के सबसे कम केस आए सामने, मौत के आंकड़ों में भी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.