Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में देश को मिली रिकॉर्ड सफलता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी Good News अगर भारत करें भारत के उन राज्यों की जहां पर कोरोना वायरस का कहर नहीं टूटा है, तो इनमें पूर्वोत्तर, उत्तर और द्वीपीय केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। भारत में जिन राज्यों में 50 से कम मौते हुई हैं उनमें अंडमान और निकोबार इससे सर्वाधिक प्रभावित बना हुआ है। यहां पर अब तक कोरोना वायरस के कुल 2680 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक्टिव केस की संख्या 1011 है, जबकि 1638 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 31 लोगों की जान जा चुकी है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ का नाम आता है। यहां पर भी कोरोना वायरस 31 लोगों की मौत की वजह बन चुका है। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के कुल केस 2515 हैं, जिनमें 1094 एक्टिव केस हैं और 1390 रिकवर हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अब तक 4538 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1430 एक्टिव केस और 3085 रिकवर केस हैं। वहीं, इस पहाड़ी राज्य में अब तक 23 की मौत हो चुकी है।
Coronavirus से ठीक होने के बाद लोगों में फिर से दिखाई देने लगे लक्षण, सरकार ने उठाया बड़ा कदम इसके बाद मणिपुर का नाम आता है, जहां कुल केस 4925 पहुंच चुके हैं और इनमें से 1905 एक्टिव केस हैं जबकि 3002 रिकवर हो चुके हैं। हालांकि यहां पर अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है। मौत के मामले में मणिपुर के बराबर ही लद्दाख का नाम आता है। यहां पर कुल केस 2077 सामने आ चुके हैं, जिनमें 623 एक्टिव और 1436 रिकवर हो चुके हैं।
अब बात करें उन राज्यों की जहां पर 10 से कम मौतें हुई हैं, उनमें सबसे ज्यादा मौतों वाला प्रदेश नागालैंड है। यहां पर अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 3583 केस में 1921 रिकवर हो चुके हैं और 1654 एक्टिव केस हैं। वहीं, मेघालय में अब तक कोरोना के कुल 1661 केस आए हैं, जिनमें 925 एक्टिव और 730 रिकवर केस हैं। प्रदेश में 6 की मौत हो चुकी है।
CET से युवाओं के लिए कौन-कौन सी Govt Jobs का दरवाजा खुलेगा, ये रही पूरी जानकारी इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के कुल 3066 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें एक्टिव केस 968 हैं और 2093 रिकवर हो चुके हैं। यहां पर अभी तक 5 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। फिर सिक्किम में कोरोना के कुल 1290 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 460 एक्टिव केस हैं और 827 की रिकवरी हो चुकी है। वहीं, अब तक केवल 3 की मौत हो चुकी है।
दमन एवं दीव में अब तक कोरोना के कुल 2030 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 401 एक्टिव केस हैं और 1627 रिकवर केस हैं। यहां अब तक 2 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। इस सूची में सबसे नीचे यानी जहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, वो मिजोरम है। यहां पर कुल 895 कोरोना केस अब तक सामने आए हैं, जिनमें 493 एक्टिव हैं और 402 रिकवर हो चुके हैं।