scriptCoronavirus: डॉक्टरों का बुधवार को ‘व्हाइट अलर्ट’ और फिर गुरुवार को ‘ब्लैक डे’ | Coronavirus: IMA 'White Alert' on Wednesday and 'Black Day' on Thursday | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: डॉक्टरों का बुधवार को ‘व्हाइट अलर्ट’ और फिर गुरुवार को ‘ब्लैक डे’

डॉक्टरों के साथ होने वाली मार-पीट और हिंसा के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
केंद्रीय कानून बनाने की मांग को लेकर IMA ने गुरुवार को ब्लैक डे मनाने की घोषणा की

Apr 20, 2020 / 10:31 pm

Mohit sharma

Coronavirus: डॉक्टरों का बुधवार को ‘व्हाइट अलर्ट’ और फिर गुरुवार को ‘ब्लैक डे’

Coronavirus: डॉक्टरों का बुधवार को ‘व्हाइट अलर्ट’ और फिर गुरुवार को ‘ब्लैक डे’

नई दिल्ली। डॉक्टरों के साथ होने वाली मार-पीट और हिंसा के खिलाफ केंद्रीय कानून ( Central law against violence ) बनाने की मांग को ले कर डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) ने गुरुवार 23 अप्रैल को ब्लैक डे ( Black Day ) मनाने की घोषणा की है। इस दिन देश भर के डॉक्टर काले बिल्ले लगा कर काम करेंगे।

COVID-19: मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, सभी को आइसोलेशन में रखा गया

इससे पहले इसने बुधवार को ‘व्हाइट अलर्ट’ ( White alert ) के तहत सफेद कोट पहन कर रात नौ बजे कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है। आइएमए का कहना है कि अगर ‘ब्लैक डे’ के बाद भी सरकार नहीं जागी तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे। आइएमए के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा कहते हैं कि सरकार को तुरंत अध्यादेश के माध्यम से डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पतालों के खिलाफ होने वाली हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए।

Lockdown-2.0: दिल्ली पुलिस ने अब तक 50 लाख लोगों को खिलाया खाना, अमित शाह ने की तारीफ

पहले से ही स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ इतनी हिंसा हो रही थी, कोरोना के बाद तो यह और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि राज्यों में जो इस संबंध में कानून हैं, वे पूरी तरह निष्प्रभावी हैं। इन कानूनों के आधार पर ना तो कन्विक्शन हो पा रहा है और ना ही डॉक्टरों को मुआवजा मिल पा रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: डॉक्टरों का बुधवार को ‘व्हाइट अलर्ट’ और फिर गुरुवार को ‘ब्लैक डे’

ट्रेंडिंग वीडियो