scriptबेकाबू कोरोना का कहर: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, सख्त कदम उठाने के निर्देश | Coronavirus: Health Secretary Rajesh Bhushan writes to all States | Patrika News
विविध भारत

बेकाबू कोरोना का कहर: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, सख्त कदम उठाने के निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखा है

Mar 30, 2021 / 07:14 pm

Mohit sharma

untitled_7.png

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सख्त कदम उठाने के लिए कहा है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखा है। पत्र में राजेश भूषण ने लिखा कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला लेवल पर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

पंजाब: पटियाला की जेल में कोरोना विस्फोट, 43 महिला कैदी संक्रमित मिलीं

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Coronavirus ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता, देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा केस

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि देशभर में ऐसे 10 जिले हैं, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस हैं। इन जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद,बेंगलुरु नगर, नाइेड, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं। भूषण ने बताया कि देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.65 प्रतिशत है। जबकि यह एवरेज महाराष्ट्र में 23 प्रतिशत है।

Hindi News / Miscellenous India / बेकाबू कोरोना का कहर: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, सख्त कदम उठाने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो