विविध भारत

कोरोना से जंग के लिए सरकार का एक्शन प्लान, चेहरा ढक कर निकलने की एडवाइजरी जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए एडवाइजरी जारी की
देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2992 हो गई

 

Apr 05, 2020 / 08:26 am

Mohit sharma

कोरोना से जंग के लिए सरकार का एक्शन प्लान, चेहरा ढक कर निकलने की एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना ( Coronavirus ) पीड़ित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2992 हो गई है, जबकि 2650 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) के मुताबिक 183 लोग इस बीमारी ( Coronavirus Outbreak ) से निजात पा चुके हैं। देश भर में मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना ( Coronavirus in india ) के खिलाफ जंग के लिए एडवाइजरी जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है।

पीएम मोदी की दिया जलाने की अपील के बाद आया प्रियंका का बयान, जानें किस खतरें के प्रति किया देश का आगाह?

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की है। लव अग्रवाल ने कहा कि अब हमारा जोर टेस्टिंग बढ़ाने पर है।

लव अग्रवाल ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सफल बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक सब कुछ कंट्रोल में है, लेकिन अगर अब थोड़ी भी चूक हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं।

उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में से 1023 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो देश के 17 राज्‍यों में पाए गए हैं।

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय का बयान— 9 मिनट के लिए बत्ती बन्द करने से नहीं होगा पॉवर फेल

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

लव अग्रवाल ने यह भी साफ किया कि देश में अब तक कोरोना वायरस से हुईं मौतों की असल वजह उम्र या फिर अन्य बीमारियां रही हैं।

लव ने विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा इस भयानक बीमारी से दुनिया भर में एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई हैं।

Coronavirus: जानें उद्धव ठाकरे के धन्यवाद का किंग खान ने मराठी में दिया क्या जवाब? फैंस रह गए अवाक

 

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना से जंग के लिए सरकार का एक्शन प्लान, चेहरा ढक कर निकलने की एडवाइजरी जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.