इस बीच ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ( All India Petroleum Dealers Association ) ने कोरोना वायरस ) Coronavirus ) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, पेट्रोल पंप कर्मी और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में ‘नो मास्क, नो फ्यूल ‘ के नियम को अपनाया जा रहा है।
नई नियमावली के अंतर्गत अब कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने पेट्रोल पंप ( Petrol pump ) से तेल नहीं ले सकेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसको तेल नहीं दिया जाएगा।
Lockdown 2.0: गैस आधारित परियोजनाओं पर 20 अप्रैल से काम शुरू करेगी गेल इंडिया लिमिटेड
वहीं, ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के ‘नो मास्क, नो फ्युल’ नियम का राजधानी दिल्ली में पहले से ही काम किया जा रहा है।
नई दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 का इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यहां अगर कोई ग्राहक बिना मास्क लगाए आ रहा है तो उसका तेल नहीं दिया जा रहा।
आपको बता दें कि एसोसिएशन की ओर से यह नियम नोवल कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने को लिया गया है।
लॉकडाउन 2.0: देश के 300 जिलों में कल से छूट की संभावना, जानें कहां नहीं मिलेगी ढील
दिल्ली: डॉक्टर ने किया सुसाइड, AAP विधायक के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल के अनुसार यह फैसला पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह नियम देशभर में लागू हो चुका है। बंसल ने बताया कि अब देशभर में सभी पेट्रोल पंप पर मास्क लगाने वाले ग्राहकों को ही तेल दिया जाएगा।