विविध भारत

कोरोनावायरस: दिल्ली में पहला मामला सामने आया, तेलंगाना में भी एक केस मिला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की दो नए मामलों की पुष्टि।
तेलंगाना में भी एक पॉजिटिव केस आया सामने।
डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी जानकारी।

भारत पर कोरोना वायरस का प्रभाव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इसके अलावा तेलंगाना में भी एक अन्य कोरोनावायरस से संक्रमण का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार इस बात की जानकारी दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “सीओवीआईडी-19 (Covid-19) संक्रमण का एक मामला दिल्ली और एक तेलंगाना से सामने आया है। दिल्ली वाला मरीज इटली गया था, जबकि तेलंगाना वाला मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है।”
https://twitter.com/hashtag/coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उनकी यात्राओं के अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों मरीज स्थिर हैं और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इससे पहले भारत में केरल के तीन व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। लेकिन स्वस्थ होने के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, 21 हवाई अड्डों, 12 प्रमुख बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक 5 लाख 57 हजार 431 यात्रियों को हवाई अड्डों पर और 12 हजार 431 यात्रियों को बंदरगाहों पर जांचा गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1234424940733943808?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल चीन और ईरान के लिए ई-वीजा निलंबित रहेंगे। अगर स्थिति गंभीर होती है तो यात्रा प्रतिबंधों को अन्य देशों में भी बढ़ाया जा सकता है। देशवासियों को चाहिए कि वो चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की गैर-जरूरी यात्रा से बचें।”
भारत सरकार तीन बार भारतीय विद्यार्थियों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को चीन से सुरक्षित स्वदेश लेकर आई है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के केंद्र बन चुके चीन के वुहान प्रांत से लाए गए संक्रमण संदिग्ध नागरिकों को सेना व आईटीबीपी के छावला और मानेसर स्थिति कैंपों में अलग से शिविर लगाकर रखा गया था।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोनावायरस: दिल्ली में पहला मामला सामने आया, तेलंगाना में भी एक केस मिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.