नवंबर-दिसंबर में ही कोरोना ने भारत में दर्ज करवा दी थी मौजूदगी, शीर्ष वैज्ञानिकों ने जताई आशंका
India में November December महीने में ही पहुंच गया था कोरोनावायरस
हैदराबाद के center for cellular and molecular biology के Scientist का अनुमान
वैज्ञानिकों ने खोजा कोरोना का एक और नया रूप जो तेजी से भारत में फैल रहा
नवंबर-दिंसबर में ही कोरोना ने भारत में दे दी थी दस्तक
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। वैज्ञानिकों ( Scientist )का अनुमान है कि 2019 के नवंबर-दिसंबर में ही कोरोना भारत ( Bharat ) पहुंच गया था। हालांकि देश में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी को केरल ( Kerala ) में सामने आया था।
दरअसल हैदराबाद ( Hydrabad ) स्थित सेंटर फॉर सेलुलर ऐंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ( CCMB ) के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोरोना वायरस का जो स्ट्रेन फैल रहा है उसके 26 नवंबर या 25 दिसंबर के बीच का होना चाहिए।
देश के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों के शीर्ष वैज्ञानिकों ( Senior Scientist ) ने अनुमान लगाया है कि वुहान से निकला कोरोना वायरस स्ट्रेन के पहले वाले रूप का 11 दिसंबर तक प्रसार हो रहा था।
दरअसल वैज्ञानिकों ने टाइम टु मोस्ट रिसेंट कॉमन एन्सेस्टर (MRCA) नाम की तकनीक के जरिये ये अनुमान लगाया है कि मौजूदा समय में तेलंगाना ( Telangana ) समेत अन्य राज्यों में कोरोना वायरस की जो उत्तपत्ति हुई है वह 26 नवंबर और 25 दिसंबर के बीच में हुई है और इसकी औसत तारीख 11 दिसंबर है।
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या 30 जनवरी से पहले चीन से यात्रा करने वालों से कोरोना वायरस भारत पहुंच गया था। क्योंकि उस दौरान देश में कोरोना की जांच बड़े स्तर पर नहीं हो रही थी।
इस स्ट्रेन की खोज के बाद यह भी कहा जा रहा है कि देश में एक अलग ही तरह का कोरोना वायरस फैला हुआ है। हालांकि वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए स्ट्रेन को क्लेड I/A3i नाम दिया है।
कोरोना के दो अलग-अलग रूप उधर…सीसीएमबी के डायरेक्टर राकेश मिश्रा ने बताया है कि केरल से सामने आए पहले कोरोना केस में जो स्ट्रेन मिला था और हैदराबाद से जो कोरोना का स्ट्रेन मिला है दोनों में अंतर है। केरल वाले स्ट्रेन के वुहान से आने की पुष्टि होती है लेकिन हैदराबाद वाला स्ट्रेन किसी दक्षिण पूर्वी एशियाई देश का लग रहा है।
इन राज्यों में फैल रहा कोरोना का नया रूप वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना का नया स्ट्रेन इस वक्त दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर फैल रहा है। इसके अलावा गुजरात, केरल, प.बंगाल, कर्नाटक में भी कोरोना के नए रूप का असर दिखाई दे रहा है।
Hindi News / Miscellenous India / नवंबर-दिसंबर में ही कोरोना ने भारत में दर्ज करवा दी थी मौजूदगी, शीर्ष वैज्ञानिकों ने जताई आशंका