विविध भारत

COVID-19: अव्यवस्था के खिलाफ फूटा डाक्टरों का ग़ुस्सा, राजस्थान में काली पट्टी बांध कर दर्शाया विरोध

राजस्थान में डॉक्टरों ने नौकरशाही, अभद्रता और PPEs की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
इस दौरान काली पट्टी बांधकर पहुंचे डॉक्टरों ने राज्य सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की

May 08, 2020 / 07:31 pm

Mohit sharma

अव्यवस्था के खिलाफ फूटा डाक्टरों का ग़ुस्सा, राजस्थान में काली पट्टी बांध कर दर्शाया विरोध

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के प्रकोप के बीच मानवता की सेवा में जुटे डॉक्टरों की जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) भी तारीफ कर चुके हैं, वहीं इन कोरोना योद्धाओं ( Corona warriors ) को मरीजों के इलाज के दौरान जरूरी उपकरण और सुरक्षा कवच तक नहीं मिल पा रहे हैं।

इसी का नतीजा है कि सरकार के इस रैवेये से नाराज इन डॉक्टरों को मजबूरीवश विरोध प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है।

ताजा मामला राजस्थान ( rajasthan ) से जुड़ा है। यहां अजमेर और सीकर में डॉक्टरों ने शुक्रवार को नौकरशाही, डॉक्टरों के साथ अभद्रता और PPEs की कमी आदि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान काली पट्टी बांधकर पहुंचे डॉक्टरों ने राज्य सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

लॉकडाउन के बीच पूर्व डॉन अरुण गवली की बेटी की शादी, केवल 4-5 मेहमान होंगे शामिल

इसके साथ ही राजस्थान के अजमेर में कोरोना वायरस डिजास्टर मैनेजमेंट में लगी मेडिकल ऑफिसर डॉ. ज्योतसना रंगा के साथ हुई कथित अभद्रता मामले में घटना के 17 दिनों बाद विरोध प्रदर्शन किया और ब्लैक फ्राइडे मनाया।

इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के समर्थन पर अजमेर के डॉक्टरों ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के आह्वान पर न कवल अपना विरोध दर्ज कराया, बल्कि सरकार से आईएएस अधिकारी आर्तिका शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

पंजाब में शराब की होम डिलीवरी को लेकर निशाने पर सरकार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

इस दौरान सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर सेवाएं दी। इसके साथ ही डॉक्टरों ने काला झंडा फहराकर घटना के खिलाफ आक्रोश जताया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अरिस्दा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश डॉक्टरो ने कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ विरोध के लिए काले रंग के फेस कवर पहने थे। सोशल मीडिया पर भी दिनभर ब्लैक फ्राइडे ट्रेंड रहा।

आपको बता दें कि डॉक्टरों का आरोप है कि लॉकडाउन 2.0 के दौरान आईएएस आर्तिका शुक्ला ने डॉ. ज्योतसना रंगा के साथ अभद्र व्यवहार किया था।

सिंगापुर से 234 यात्रियों को लेकर पहुंचा दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान

COVID-19: अव्यवस्था के खिलाफ फूटा डाक्टरों का ग़ुस्सा, राजस्थान में काली पट्टी बांध कर दर्शाया विरोध

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्टरों के साथ अभद्रता के मामले लगातार बढऋते जा रहे हैं।

इससे पहले तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा भी डॉक्टरों के साथ गलत बरताव की खबरे सामने आईं थी।

ऐसा तो तब है जब मोदी सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों को सख्त कर दिया है।

इसके साथ ही सरकार ने सरकारी काम में बाधा डालने और डॉक्टरों के साथ गलत बरताव के करने वाले लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की बात कही है।

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: अव्यवस्था के खिलाफ फूटा डाक्टरों का ग़ुस्सा, राजस्थान में काली पट्टी बांध कर दर्शाया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.