मसालों, मेवों मिठाई, कपड़ों, हार्डवेयर, फुटवेयर ,स्टेशनरी, बेकरी जैसी कई दुकानें खोली गई हैं।
दिल्ली जिन इलाकों में यह दुकानें खुली हैं उनमें जनपथ, चांदनी चौक, खारी बावली, कश्मीरी गेट ऑटो मार्केट, करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजनी नगर आदि शामिल हैं।
हालांकि यहां कई दुकानें अभी भी बंद ही हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान— लॉकडाउन में इसलिए देनी पड़ी ढील
दरअसल दिल्ली के इन बड़े बाजारों को अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से आने वाले निदेशरें का इंतजार था।
खारी बावली में कई पीढ़ियों से मसालों का व्यवसाय कर रहे लाला जगत नारायण ने कहा, “हमने 2 बार अपनी दुकान और उसके आसपास के इलाकों को सैनिटाइज करवाया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, 1—2 मामलों में पूरी बिल्डिंग को बंद करने की जरूरत नहीं
दिल्ली सरकार से मिले निर्देश के बाद हम एक बार फिर अपना काम धंधा शुरू कर रहें, हालांकि की बीमारी का खतरा अगर फिर से बढ़ता है तो हम आगे कुछ और दिनों तक अपना कारोबार बंद रखने को तैयार हैं।
कोरोना वायरस: सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक, अर्थव्यवस्था में गिरावट पर चर्चा संभव
गौरतलब है कि 24 मार्च से ही देशभर में मसालों, सूखे मेवों, दलहन, अनाज, अचार, मुरब्बाओ के लिए प्रसिद्ध दिल्ली का खारी बावड़ी बाजार पूरी तरह बंद पड़ा था।
मंगलवार को यहां कई दुकानें खोली गई। कुछ ऐसा ही हाल चांदनी चौक, करोल बाग, नई सड़क, चावड़ी बाजार का है।
पंजाब पुलिस ने अकाली नेता के ठिकाने पर की छामेमारी, बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद
चावड़ी बाजार में पिछले 45 वर्षों से शादी के कार्ड का कारोबार कर रहे ज्ञानचंद जैन ने कहा कि फिलहाल हमने पिछले करीब 50 दिन से बंद पड़ी अपनी दुकानों को खोला है। हमारा ज्यादातर माल दिल्ली के बाहर और विदेशों में भी सप्लाई होता है। इसलिए बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने के बाद ही काम धंधा ढंग से चल सकेगा।