अगर आपने भी देश के इन प्रमुख मंदिरों में जाने का बनाया है प्लान, तो पहले पढ़ लें यह खबर शायद यह जानकारी सुनकर आपको हैरानी हुई होगी, लेकिन हकीकत कुछ ऐसी ही है। रोजाना आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए तमाम जतन कर रहे हैं, पर तमाम जरूरी सामान खरीदते और लेन-देन करते वक्त आप यह भूल जाते होंगे कि जो करेंसी नोट आप ले-दे रहे हैं, उनसे भी यह वायरस फैल सकता है। इसलिए नागरिकों को आरबीआई ने कम से कम नगदी के इस्तेमाल की सलाह दी है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। RBI की वेबसाइट पर चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ऐसे वक्त में जब देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लोगों को सामाजिक संपर्क कम से कम करने चाहिए।
Coronavirus को लेकर पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, 1 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान इसके बाद रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि लोग ऐसे नाजुक वक्त में नगदी की जगह डिजिटल-ऑनलाइन पेमेंट करें। डिजिटल भुगतान के विकल्प की उपलब्धता नामक इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, “डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अपनी दृष्टि के अनुसरण में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का प्रयास है कि अत्याधुनिक भुगतान प्रणाली की स्थापना की जाए जो कुशल, सुविधाजनक, सुरक्षित, सुदृढ़ और सस्ती हो।”
इसमें डिजिटल भुगतान के बारे में आगे लिखा गया, “RBI आम जनता को ध्यान दिलाना चाहता है कि फंड ट्रांसफर, सामानों/सेवाओं की खरीद, बिलों के भुगतान आदि के लिए चौबीसों घंटे NEFT, IMPS, UPI और BBPS जैसे गैर-नगद डिजिटल भुगतान विकल्प मौजूद हैं।”
COVID-19 संक्रमण के बारे में आरबीआई ने आगे लिखा, “कोरोना वायरस महामारी के पतन को सीमित करने के प्रयासों के संदर्भ में सामाजिक संपर्क और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। इसके साथ ही जनता मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, कार्ड आदि जैसे ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से सुविधानुसार अपने घरों में बैठे हुए डिजिटल भुगतान के इन साधनों का उपयोग कर सकती है। धन भेजने या बिल का भुगतान करने के लिए लोग नगदी के इस्तेमाल से बचें जिसमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने की जरूरत पड़ सकती है।”
कोरोनावायरस को लेकर सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, साबुन-हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल पर खुलासा गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 130 का आंकड़ा पार कर चुकी है। कोरोना का कहर महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, जम्मू एवं कश्मीर समेत देश के 15 से ज्यादा राज्यों में फैल चुका है। भारत सरकार अब तक कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत की घोषणा कर चुकी है।
Hindi News / Miscellenous India / करेंसी नोटों से भी Coronavirus फैलने का खतरा, रिजर्व बैंक ने बताया बचने का तरीका