विविध भारत

Bengal में कोरोना का Community Transmission शुरू, अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा संपूर्ण Lockdown

-देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus ) बेकाबू होता जा रहा है। -पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन ( Lockdown in West Bengal ) रखने का निर्णय लिया गया है। -गृह सचिव अलापन बंदोपाध्याय ( Alapan Bandyopadhyay ) ने इसकी घोषणा की। -उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन ( Community Transmission ) शुरू हो गया है।

Jul 21, 2020 / 03:20 pm

Naveen

Bengal में कोरोना का Community Transmission शुरू, अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा संपूर्ण Lockdown

नई दिल्ली।
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus ) बेकाबू होता जा रहा है। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन ( Lockdown in West Bengal ) रखने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को गृह सचिव अलापन बंदोपाध्याय ( Alapan Bandyopadhyay ) ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन ( Community Transmission ) शुरू हो गया है। ऐसे में अब इस चेन को तोड़ने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee ) की अगुवाई में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में इन बातों का फैसला लिया गया। इस हफ्ते गुरुवार व शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा
गृह सचिव ने बताया कि लोगों में सामुदायिक संक्रमण को लेकर एक धारणा बनी हुई है, जिसे तोड़ने के लिए हर सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। कि हो रहा है। बता दें कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के अब तक के कुल मामले में 60 फीसदी केवल जुलाई में आए हैं।राज्य में सोमवार को 2,282 कोरोना के नए मामले सामने आए। जबकि, 35 लोगों की मौत हो गई।

सावधान! Coronavirus हुआ और भी खतरनाक, इन लक्षणों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

गुरुवार, शनिवार को लॉकडाउन
गृह सचिव ने बताया कि इस सप्ताह गुरुवार और शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। अगले सप्ताह बुधवार यानी 29 जुलाई को लॉकडाउन रहेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार सभी निजी और राज्य संचालित अस्पतालों में कोविड यूनिट बनाने की योजना बना रही है। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। इसके अलावा वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। बेवजह किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।

देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन? ( Community Transmission in India )
देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर एम्‍स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि महज तीन दिन में ही कोविड-19 के मामले 10 लाख से 11 लाख आंकड़े को पार कर गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के अधिक प्रमाण नहीं हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर सामुदायिक प्रसारण हो रहा है। लेकिन, हॉटस्‍पॉट और उन शहरों में जहां मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां सामुदायिक प्रसारण हो रहा है।

N-95 Mask को लेकर केंद्र सरकार का अलर्ट, इससे नहीं रुकत? coronavirus us

Hindi News / Miscellenous India / Bengal में कोरोना का Community Transmission शुरू, अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा संपूर्ण Lockdown

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.