विविध भारत

Corona Update: महाराष्ट्र में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में मिले 6,397 मरीज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6,397 नए मामले सामने आए हैं
राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 लाख 61 हजार 467 हो गई है

Mar 02, 2021 / 09:52 pm

Vivhav Shukla

Experts Said It Will Took Seven Years To End Coronavirus Pandemic

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेज हो गया था। लेकिन सोमवार को फिर से संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी होते दिखी। पिछले 5 दिनों से जहां रोजोना 8000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे थे, वहीं बीते 24 घंटों में 6,397 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना से मरने वालों ने बताई अपनी अंतिम इच्छा, किसी ने मांगी शराब, तो किसी ने कही पश्चाताप की बात

https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इन नए मामलों के आने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21,614,67 हो गई है। इसके अलावा कोरोना से पिछले 24 घंटो में 30 लोगों की मौत हुई हैय़

महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 3 लाख 43 हजार 947 संक्रमित होम क्वारंटीन हैं और 3,482 मरीज कोरोना सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने का दर 93.95 फीसद और संक्रमण दर 2.42 फीसद है।

दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान नेताओं का ऐलान, कहा- ‘नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन’

बता दें महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है।इसके लिए जहां जरूरी है वहां नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में टीकाकरण अभियान भी जोर दिया जा रहा है।

सोमवार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और जिन्हें गंभीर बीमारियां है, ऐसे लोगों के लिए टीकाकरण प्रोग्राम शुरू किया गया है। NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने खुद टीका लगवा कर इसकी शुरुआत की है।

Hindi News / Miscellenous India / Corona Update: महाराष्ट्र में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटों में मिले 6,397 मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.