इस बीच देश के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ) के समपर्ण को देख बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ( Bollywood star Anupam Kher) की मां भावुक हो गईं हैं।
दरअसल, अनुपम खेर इंस्टाग्राम ( Instagram)
अकाउंट पर एक वीडिया शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम की मां PM मोदी को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने को कह रही हैं।
कोविड-19: कोरोना के भय के बीच भारतीय सेना मुख्यालय बंद, कर्मचारियों को ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ की सलाह
अनुपम खेर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश भर की माताओं की तरह मेरी मां भी आपको और आपके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं।
कह रही हैं आप 130 करोड़ से भी ज़्यादा देशवासियों के लिए परेशान है। लेकिन आपका ख़्याल कौन रख रहा है। ये बोलते बोलते मां रुआंसी भी हुई।
कृपया अपना ध्यान रखें। हम सब भी हाथ जोड़ रहे है।
Coronavirus: PM मोदी की देशवासियों को बड़ी सीख, जाने कैसे पढ़ाया ‘सोशल डिस्टेन्सिंग’ का पाठ
वहीं प्रधानमंत्री की सेहत को लेकर भावुक हुईं अनुपम खेर की मां ने कहा कि मोदी जी आप अपनी सेहत का ध्यान रखें। आप देशवासियों के लिए कितना परेशान हैं, मैं भी आपके और आपके स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान हूं।
क्योंकि हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री कहीं नहीं मिलेगा। ईश्वर उनको सही सलामत रखे। आपको बता दें कि अनुपम खेर की मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करती हैं।
ऐसे में जब देश कोरोना वायरस की वजह से संकट की घड़ी में है, तो उनको प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की चिंता है।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-does-the-use-of-ac-spread-the-coronavirus-5929371/" target="_blank" rel="noopener"> Coronavirus: क्या AC के इस्तेमाल से फैलता है कोरोना वायरस? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट