‘किडनी और लीवर बेचना है’ बढते कोरोना केस से लोगों की जेब हुई खाली, पैसे जुटाने के लिए बेच रहे शरीर के अंग
पता चला है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी 40 हजार संक्रमण के मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग का निर्णय किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक और टीम 15 अगस्त के बाद फिर केरल के दौरे पर जाएगी। उल्लेखनीय है कि देश में अब तक टीके की दोनों खुराक के बाद भी संक्रमण के कुल एक लाख मामले सामने आए हैं। देशभर में डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। अमरीका और यूरोप में भी डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।रूस ने दावा किया है कि स्पूतनिक वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पर 83 फीसदी असरदार है। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको के अनुसार कोरोना के अन्य गंभीर मामलों में स्पूतनिक की कुशलता दर 95 प्रतिशत तक पाई गई है। स्पूतनिक वी को भारत में आपात मंजूरी मिल चुकी है।
Coronavirus in India: भारत में मिला कोरोना का एक और वेरिएंट, जानिए तीसरी लहर को बढ़ाने में कितना होगा मददगार
5 करोड़ फाइजर टीकों की खरीदसूत्रों के अनुसार भारत 5 करोड़ फाइजर के टीकों की खरीद करेगा। पता चला है कि कोवैक्स कार्यक्रम के तहत भारत को अमरीका से मॉडर्ना वैक्सीन की 70 लाख डोज मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है।
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल के अनुसार कई देशों में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर (तीसरी) डोज लगाने के बारे में तैयारियां चल रही हैं। भारत में भी इस बारे में विचार-विमर्श चल रहा है। हाल में विशेषज्ञ समूह की बैठक में इस पर चर्चा की गई। इजराइल ने बूस्टर डोज शुरू कर दी है। यूएस, फ्रांस व जर्मनी भी जल्द कर सकते हैं।