scriptमनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना को हराने के लिए दी 5 सलाह | Corona Vaccination : Former PM Manmohan Singh writes letter to PM Modi | Patrika News
विविध भारत

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना को हराने के लिए दी 5 सलाह

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर वैक्सीनेशन तेज करने सहित कई अन्य सुझाव दिए हैं।

Apr 18, 2021 / 08:21 pm

सुनील शर्मा

manmohan_singh_writes_letter_to_pm_modi_1.jpg
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से करने की सलाह दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मनमोहन सिंह ने अपने चिट्ठी में पांच सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के चलते हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। हमें यह नहीं देखना चाहिए कि कितने लोगों को टीका लग चुका है वरन यह देखना चाहिए कि आबादी के कितने फीसदी लोगों को अब तक वैक्सीन मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने 4000 कोचेज को कोविड केयर कोच में बदला, केजरीवाल सरकार ने भी की थी अपील

उन्होंने कहा कि सबसे पहले मोदी सरकार को अगले छह महीनों के लिए वैक्सीन्स के दिए गए ऑर्डर तथा उन्हें किस तरह देश के विभिन्न राज्यों के बीच वितरित किया जाएगा, इस बारे में बताना चाहिए। सिंह ने कहा कि यदि हम पर्याप्त आबादी को टीका लगाना चाहते हैं तो हमारे पास एडवांस में पर्याप्त ऑर्डर होने चाहिए ताकि हम सही समय पर वैक्सीन्स की सप्लाई कर सकें।
यह भी पढ़ें

दिल्ली के कारोबारियों ने सीएम और डिप्टी गवर्नर से की 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग

अपनी दूसरी सलाह में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को इन टीकों के विभिन्न राज्यों को किए जाने वाले वितरण का फॉर्मूला बताना चाहिए कि किस आधार पर टीके वितरित किए जाएंगे, इसी आधार पर राज्य टीकाकरण की योजना बना सकेंगे। इनमें से केन्द्र सरकार दस फीसदी टीके इमरजेंसी के लिए रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें

12 दिनों में भारत का दैनिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट दोगुना, रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ नए केस

अपनी तीसरी सलाह में सिंह ने कहा कि देश में बीमारी को रोकने के लिए 45 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को भी वैक्सीनेशन में छूट दी जानी चाहिए। खासतौर पर जो फ्रंटलाइन वर्कर्स (यथा स्कूल टीचर्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स, म्यूनिसिपल तथा पंचायत कर्मियों को 45 वर्ष से कम आयु होने पर भी टीका लगाया जा सकता है।
मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को चौथी सलाह में कहा है कि भारत में वैक्सीनेशन का काम अधिकतर प्राइवेट कंपनियों के हाथ में है। वर्तमान की आपातकालीन परिस्थितियों तथा जनस्वास्थ्य को देखते हुए वैक्सीन उत्पादकों को फंड तथा छूट देनी चाहिए ताकि वे तेजी से मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ा कर अधिक से अधिक वैक्सीन बना सकें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि घरेलू वैक्सीन निर्माता पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं बना पा रहे हैं अतः हमें उन विदेशी वैक्सीन्स को आयात करने की मंजूरी देनी चाहिए जिन्हें यूरोपीय मेडिकल एजेंसी या यूएसएफडीए ने मंजूरी दे दी है। उन्हें देश में ट्रायल के बिना ही मंजूरी मिलनी चाहिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचा सकें।
https://twitter.com/ANI/status/1383720614804934657?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Miscellenous India / मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना को हराने के लिए दी 5 सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो