ट्रेनों के शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रेनों में जबरदस्त बुकिंग करवाई, लेकिन अब इन विशेष ट्रेनों पर दबाव थोड़ा कम हो रहा है। क्योंकि जुलाई से इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट दिखाई देने लगीं हैं।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले 48 घंटे में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत स्पेशल ट्रेनों की सूची देशभर में इन दिनों चल रही 200 विशेष ट्रेनों की बात करें तो इनमें दूरंतो ( Duronto express ), संपर्क क्रांति ( Sampark Kranti ), जन शताब्दी ( jan shatabdi express ) और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। ये ट्रेनों एसी और नॉन एसी, दोनों तरह के कोच वाली हैं। खास बात यह है कि इन ट्रेनों में फिलहाल उन्हीं लोगों को यात्रा की इजाजत मिल रही है जिनकी टिकट कन्फर्म है।
नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों की सूची दुनिया की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विमान में उड़ान भरेंगे पीएम मोदी, जानें एंटी मिसाइल सिस्टम के साथ-साथ इस विमान की खासियतें भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जा रही विशेष ट्रेनों ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के साथ ही जरूरी कामकाज के लिए आवाजाही शुरू की है।
इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉकडाउन गाइडलाइन को सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। नई दिल्ली के लिए हावड़ा से आने वाली ट्रेनों की सूची ट्रेनों को शुरू करने के ऐलान के साथ ही हर ट्रेन को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होते जा रहे हैं।
कुछ ट्रेनों को छोड़ दिया जाए तो अब ज्यादा ट्रेनों में पहले की तरह टिकटें मिलने लगी हैं। विभिन्न मंडलों ने भी अपनी अपनी जरूरतों के अनुसार रेलवे बोर्ड को ट्रेनें चलाने चलाने के बारे में मांग की है। उन पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
काम की जरूरत और यात्रियों को सुविधा देने के लिए छोटे मार्गों पर कुछ ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।