विविध भारत

India में Corona मरीजों की संख्या 75 लाख के पार, 24 घंटों में 579 मौतें

ICMR के मुताबिक देशभर में अभी तक हुए 9.5 करोड़ सैंपल टेस्ट।
America कोरोना मरीजों की संख्या और मौत के लिहाज से सबसे आगे।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या चिंताजनक।

Oct 19, 2020 / 10:58 am

Dhirendra

ICMR के मुताबिक देशभर में अभी तक हुए 9.5 करोड़ सैंपल टेस्ट।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) का कहर पहले की तरह जारी है। कोविद-19 के कुल मामलों की संख्या में कमी जरूर आई हैं, लेकिन ताजा आंकड़े भी कम डराने वाले नहीं है। नए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना ( Coronavirus Cases in India ) के मामले 75 लाख से के ज्यादा हो गए हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इलाज के बाद 66,63,608 मरीज घर लौटे

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 55,722 नए केस सामने आए हैं। देशभर में पिछले एक दिन में 579 लोगों की मौतें इससे हुई है। अभी तक भारत में 75,50,273 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक्टिव केस 7,72,055 हैं। 66,63,608 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके उलट देश में 1,14,610 लोगों की मौत अभी तक इस वायरस से हो चुकी है।
इन राज्यों में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा

भारत के कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 6 हफ्ते के बाद 8 लाख से नीचे है। 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं। केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले रोज रिपोर्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद के मुताबिक 18 अक्टूबर तक कोविद—19 के लिए कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें रविवार को 8,59,786 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
वैश्विक स्तर पर कोरोना कुल मामले 3,98,84,616

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने खुलासा किया है कि सोमवार की सुबह तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,98,84,616 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 11, 12,535 हो गई है। सीएसएसई के मुताबिक अमरीका कोविद-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। अमरीका में 81,52,093 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 2,19,669 मौतें दर्ज की गई हैं।

Hindi News / Miscellenous India / India में Corona मरीजों की संख्या 75 लाख के पार, 24 घंटों में 579 मौतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.